पर्वतीय क्षेत्रों के बाजारों समेत सार्वजनिक जगहों पर शराब पीने और परोसने पर लगे तत्काल रोक : डा प्रदीप भट्ट

@ उत्तरकाशी के ठाण्डी गाँव के युवक की संदिग्ध हालात में मौत, जांच की मांग को डीजीपी से मिले डॉ प्रदीप भट्ट               @ धोंतरी, कमद, चौरंगीखाल, कोडार, रातलधार, श्रीकालखाल, आदि स्थानों पर सार्वजनिक स्थलों एवं होटल व ढाबों पर शराब पीने व पिलाने वालों पर लगे अंकुश    ::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::  देहरादून : उत्तरकाशी जनपद स्थित गंगोत्री विधानसभा के तहत ठाण्डी गाँव के युवक की संदिग्ध हालात में मौत की जांच के लिए जिला पंचायत संगठन के प्रदेश अध्यक्ष डा प्रदीप भट्ट ने पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार से मुलाकात की। उन्होंने मामले में हत्या की आशंका व्यक्त करते हुए जांच की मांग की।

उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों के बाजार, सार्वजनिक स्थानो, होटल व ढाबों पर शराब पीने व पिलाने वालों पर तत्काल रोक लगाने की मांग की।

जिला पंचायत संगठन के प्रदेश अध्यक्ष डा प्रदीप भट्ट ने गाजणा क्षेत्र के ठाण्डी गाँव के स्थानीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में नग्न अवस्था में मिले शव को लेकर मामले में हत्या की आशंका जताई है।

उन्होंने पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार से मुलाक़ात कर मामले की उच्च स्तरीय जाँच की मांग की। डॉ भट्ट ने पुलिस महानिदेशक को बताया कि ग्रामीण क्षेतों में शराब व नशे के सेवन से इस तरह की वारदाते हो रही हैं। उन्होंने ग्रामीण बाजार धोंतरी, कमद, चौरंगीखाल, कोडार, रातलधार, श्रीकालखाल, आदि स्थानों पर सार्वजनिक स्थलों एवं होटल व ढाबों पर शराब पीने व पिलाने वालों पर अंकुश लगाए जाने का आग्रह किया है। डीजीपी ने उनकी मांगों पर सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *