हरिद्वार : हरिद्वार जिले के मंगलौर में भाई पर बहन की हत्या करने का आरोप है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया है।
घटना रविवार देर रात की है। बताया जा रहा है कि मंगलौर के एक मोहल्ला स्थित घर में 24 वर्षीय बहन की भाई ने हत्या कर दी। बताया गया है मृतक की दो और बहने हैं। एक का विवाह हो चुका है और दूसरी बहन और मां परिवार के साथ रहती है। मां रविवार रात रिश्तेदार के यहां देवबंद गई थी। सुबह जब वह घर आई तो बेटे ने पूरी बात मां और पुलिस को बताई। सूत्रों की माने तो युवक बहन के प्रेम प्रसंग से गुस्से में था और उसने पहले भी उसे समझाने का प्रयास किया था। कोतवाली प्रभारी शांति कुमार का ने कहा कि तहरीर आने पर मुकदमा किया जाएगा।