@ विशेष सचिव, गृह रिद्धिम अग्रवाल ने अपर महानिरीक्षक, कारागार प्रशासन एवं सुधार सेवा विभाग यशवंत चौहान को जांच अधिकारी नामित किया @ एक सप्ताह में जांच रिपोर्ट शासन को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए देहरादून : अल्मोड़ा स्थित जेल में बंद अंडरवर्ल्ड डॉन प्रकाश पांडे उर्फ पीपी को जेल में धार्मिक दीक्षा देने के प्रकरण में उत्तराखंड शासन ने जांच बैठा दी है। विशेष सचिव, गृह रिद्धिम अग्रवाल ने अपर महानिरीक्षक, कारागार प्रशासन एवं सुधार सेवा विभाग यशवंत चौहान को जांच अधिकारी नामित किया है। प्रकरण में जेल के अंदर दीक्षा दिए जाने के संबंध में जांच कर एक सप्ताह में जांच रिपोर्ट शासन को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। कौन है अंडरवर्ल्ड डॉन पीपी पांडेय :- दरअसल, प्रकाश पांडेय उर्फ पीपी उत्तराखंड में हल्द्वानी का रहने वाला है। आरोप है कि वर्ष 1994 में वह छोटा राजन के गुर्गों फरीद तनाशा और विक्की मल्होत्रा के संपर्क में आया और वर्ष 1995 में उसने स्थानीय नेता की हत्या की। वर्ष 1998 व 2000 में वह दाऊद पर हमला करने कराची भी गया। इस दौरान मुंबई में हत्या व फिरौती के धंधे में लिप्त रहा। मकोका सहित कई अपराधों में उस पर मुकदमे दर्ज हैं। वर्ष 2003 में पांडेय को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया। ईस्ट एंड वेस्ट एयरलाइंस के एमडी वाहिद की हत्या मामले में वह जमानत में बाहर आया तो उसने छोटा राजन का गैंग छोड़ अपना अलग गिरोह बना लिया। इसके बाद वह रंगदारी और फिरौती करने लगा। साल 2008 में दिल्ली क्राइम ब्रांच के एसीपी राजबीर सिंह की हत्या में भी पाण्डे का हाथ बताया जाता है। इंटरपोल की मदद से नवंबर 2010 को वियतनाम से पांडेय को गिरफ्तार किया गया। 2010 के बाद से पांडेय देहरादून की सुद्धोवाला स्थित जिला जेल व सितारगंज जेल में रहा। हत्या के केस में वह साल 2023 से अल्मोड़ा की जेल में आजीवन कैद की सजा काट रहा है।