@ पिता ने मदद के लिए मुजफ्फरनगर से हल्द्वानी भेजा था युवती को दोस्त के घर देहरादून : उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर की युवती से उत्तराखंड के हल्द्वानी में उसके पिता के मित्र (मुंहबोले ताऊ) ने दुष्कर्म कर दिया। पीड़िता उसके घर पर रहने आई थी। पीड़िता ने जब मामले की शिकायत घर पर परिजनों से की तो, उन्होंने विश्वास नहीं किया और फिर से उसे आरोपी के साथ हल्द्वानी उसके घर भेज दिया। जहां आरोपी ने फिर से दुष्कर्म करना शुरू कर दिया। एक दिन पीड़िता ने आरोपी के ही फोन से दुष्कर्म के दौरान की वीडियो बनाई और अपनी बहन और आरोपी की पत्नी के मोबाइल में भेज दी। मामला सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपी पर दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी सेवानिवृत कर्मचारी है।
दरअसल, मुजफ्फरनगर के एक गांव की युवती ने हल्द्वानी के बनभूलपुरा थाने में बुधवार को तहरीर दी। उसने बताया कि उसके पिता संविदा चालक हैं। बनभूलपुरा में रहने वाले जुबैर आलम से उसके पिता की दोस्ती थी। जुबैर भी पहले चालक था।
जुलाई 2024 में जुबैर उनके घर आया और पिता से कहा कि उसकी पत्नी अक्सर बीमार रहती है। अपनी बेटी को हमारे घर काम करने के लिए भेज दो। पिता ने जुबैर पर विश्वास कर उसे भेज दिया। जुबेर को वह ताऊ कहती थी। दोनों हल्द्वानी के बनभूलपुरा के लिए निकल गए। रास्ते में जुबैर ने बस में उसके साथ अश्लील हरकत की। घर पहुंचने के बाद वह लंबे समय तक युवती के साथ गलत हरकत करता रहा। 19 जुलाई को उसकी तबीयत खराब हो गई और वह घर चली गई। उसने परिजनों को हकीकत बताई, लेकिन उन्होंने विश्वास नहीं किया। 13 अगस्त को जुबैर फिर उसे लेने आया और वह परिजनों ने उसे उसके साथ हल्द्वानी भेज दिया। कुछ दिन तक जुबैर ठीक रहा, लेकिन उसने बाद में फिर से उसके दुष्कर्म करना शुरू कर दिया।
पीड़िता के पास मोबाइल नहीं था। एक दिन मौका देखकर उसने जुबैर का मोबाइल लिया और दुष्कर्म करते हुए वीडियो बना ली। ये वीडियो उसने जुबैर की पत्नी और अपनी बहन को भेज दिया। इसके बाद उसके परिजनों को विश्वास हुआ। इसके बाद उन्होंने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। बनभूलपुरा थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी ने बताया कि पीड़िता का मेडिकल कराया गया है। आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।