देहरादून: दूधली मार्ग पर स्थित झडोद गांव में मोक्ष धाम के समीप पुलिस को एक व्यक्ति का शव पड़ा मिला है। मृतक की पहचान राम प्रसाद बडोनी निवासी नौका मोथरोवाला थाना नेहरू कॉलोनी के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, संभवत यह व्यक्ति दूधली के नौका क्षेत्र में बुधवार रात स्कूटी से बह गया था।