देहरादून : ग्राफिक एरा एजुकेशनल सोसायटी के किसी को भूखा न रहने देने के अभियान के तहत मंगलवार को क्लेमेनटाउन में दो स्थानों पर जरूरतमंदों को खाद्य समाग्री वितरित की गई। ग्राफिक एरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस की वाइस चेयरपर्सन राखी घनशाला ने गरीब लोगों को खाद्यान्न के बैग वितरित किए।
क्लेमेनटाउन के सोसायटी एरिया और ओगल भट्टा क्षेत्र में सैकड़ों जरूरतमंदों और गरीब परिवारों को खाद्यान्न के पैकेट बांटे गए। इन पैकेटों में दाल, चावल, आटा, चीनी, चाय, तेल, नमक, मसाले आदि एक परिवार का करीब सात दिन का राशन रखा गया है। इस मौके पर वाइस चेयरपर्सन राखी घनशाला ने कहा कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए घर पर रहकर किए जाने वाले कार्यों को सिखाने की व्यवस्था भी कई जगह की गई थी। इसके अच्छे परिणाम सामने आये हैं।
उन्होंने कहा कि ग्राफिक एरा जनहित में अभियान चलाकर लोगों की सहायता एक सामाजिक कर्तव्य के रूप में कर रहा है। लगातार बारिश के कारण उन लोगों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, जिनकी आजीविका रोजाना की मजदूरी पर निर्भर है। ऐसे लोगों की मदद के लिए व्यापक स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है। धूलकोट, मेहरे का गांव और बंसीवाला में जल्द ही यह अभियान चलाया जाएगा।
बताते चलें कि कोविडकाल में ग्राफिक एरा ने कई माह तक हजारों लोगों को खाद्यान्न देकर किसी को भूखा न रहने देने के अभियान की शुरु एलआत की थी। इसके बाद यह अभियान आज तक जारी है और आगे भी चलता रहेगा।