लेनदेन के विवाद में युवक का अपरहण, हरियाणा से आए थे आरोपी, जिसका अपहरण हुआ उस पर भी मुकदमा

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

देहरादून: 18 लाख के लेनदेन में हुए विवाद के चलते हरियाणा के दबंगों ने देहरादून में राजपुर क्षेत्र में युवक का अपहरण कर कार से ले गए। किसी ने इस बात की सूचना पुलिस को दी। इस पर पुलिस ने नाकेबंदी कर आरोपियों को पकड़ लिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह के अनुसार, शुक्रवार को राजपुर थाना पुलिस को सूचना मिली कि देहरादून- मसूरी रोड पर कुछ व्यक्ति एक युवक को पीटकर जबरदस्ती हरियाणा नंबर की कार में ले जा रहे हैं। सूचना पर तत्काल थानाध्यक्ष राजपुर पीडी भट्ट पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और कार की तलाश शुरू की। नाकेबंदी कर पुलिस ने यूकेलिप्टिस चौक पर कार को रुकवा लिया। जिसमें 05 लोग सवार थे। जिनमें पहचान संदीप कुमार निवासी ग्राम पोपडा थाना असंंध जिला करनाल हरियाणा, राहुल निवासी ग्राम सांभली, थाना निगदु जिला करनाल हरियाणा, जसवीर निवासी ग्राम सांभली, थाना निगदु जिला करनाल हरियाणा, कुलदीप निवासी ग्राम उपनाला थाना असंध जिला करनाल हरियाणा के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, जिस दुर्गेश नाम के युवक को आरोपी अपहरण करके ले जा रहे थे, उसे भी आरोपित बनाया है। उसके पास से अवैध पिस्टल बरामद हुई है। पुलिस के अनुसार दुर्गेश ने संदीप के भाई की यूएसए भेजने के लिए करीब 21 रुपए लिए थे। इनमें से 18 लाख रुपए पीआर(ग्रीन कार्ड) की प्रकिया पूरी होने के बाद संदीप के भाई को वापस मिलने थे। पुलिस के अनुसार, दुर्गेश को यह रकम मिल गई थी, लेकिन उसने इसे संदीप के भाई को नहीं लौटाई। वह लगातार बहाने बना रहा था, इसीलिए संदीप अपने साथियों के साथ दुर्गेश से रकम लेने शुक्रवार को देहरादून आया था। लेकिन दुर्गेश ने उन्हें धमकाया। इसलिए उन्होंने उसे कार में बिठा लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *