देहरादून : बुधवार (21 अगस्त 2024) को नेशनल एसोसिएशन ऑफ़ प्रोफेशनल सोशल वर्कर्स, उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय परिसर, देहरादून एवं हिमालयन अभ्युदय सामाजिक संस्थान, देहरादून के संयुक्त तत्वावधान में “स्कूल सोशल वर्क: कैपेसिटी बिल्डिंग एंड स्किल डेवलपमेंट विषय पर एकदिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय देहरादून परिसर में किया गया। जिसके उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि वरिष्ठ सेवायोजन अधिकारी विनीता बडोनी, मुख्य वक्ता डॉ. अंजलि सेमवाल विशिष्ट अतिथि अंजू कुमेड़ी, प्रभारी निदेशक डॉ. सुभाष रमोला, कार्यक्रम संयोजिका डॉ. भावना डोभाल एवं डॉ नरेंद्र जगूड़ी ने सयुक्त रूप से माँ सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्जवलन एवं पुष्पांजली अर्पित कर संगोष्ठी का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर प्रभारी निदेशक डॉ. सुभाष रमोला ने सभी अतिथियों को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया एवं छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि दूरस्थ शिक्षा में उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय नए आयाम स्थापित कर रहा है और नए पाठ्यक्रमों को भी संचालित कर रहा है। मुख्य अतिथि वरिष्ठ सेवा नियोजन अधिकारी विनीता बडोनी ने कहा कि उद्यमिता कौशल विकास को वर्तमान समय के लिए आवश्यक बताया और कहा कि युवा वर्ग अपने स्वयं के उद्यमिता विकास के गुणों को पहचान कर उस क्षेत्र में कुछ बेहतर कर सकते हैं । उन्होंने कहा की हमारा जीवन सतत सीखने की प्रक्रिया है। आज के युवाओं को ऐसे ही निरंतर सीखने की भावना रखनी चाहिए। साथ ही उन्होंने सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न उद्यमिता विकास के कार्यक्रमों एवं सस्थानों की जानकारी दी । कार्यक्रम संयोजक डॉ. भावना डोभाल ने कहा कि नए युग में नौकरी की भूमिका में कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रमों का नेतृत्व करके युवा पीढ़ी को सशक्त बनाया जा सकता है। भारत को 21वीं सदी में आगे बढ़ने के लिए एक कुशल और सक्षम कार्यालय की आवश्यकता है । कार्यक्रम की मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. अंजलि सेमवाल ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि नई शिक्षा नीति के अनुरूप आज सभी शिक्षण संस्थानों में कौशल विकास पर जोर दिया जा रहा क्योंकि आने वाला समय उद्यमिता का ही है और जीवन कौशल आपको जीवन पर्यंत काम आने वाला कौशल है । संस्था के सदस्य बृजपाल रावत ने बच्चों को संबोधित करते हुवे उन्हें कौशल विकास को लेकर अनेक महत्वपूर्ण बिंदुओं पर अपना व्याखान दिया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. नरेंद्र जगुडी ने किया। कार्यक्रम में बृजमोहन खाती, अरविन्द कोटियाल, भावना नैथानी, अजय कुमार सिंह, सी.बी.पोखरियाल, सुनील नेगी, चेत बहादुर थापा, अभिषेक एवं विभिन्न विद्यालय के छात्र- छात्राएं उपस्थित रहे।