श्री काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों ने जाना मरीजों का हाल

 देहरादून : श्री काशी विश्वनाथ सेवा मण्डल एवं मैक्स अस्पताल देहरादून के संयुक्त तत्वावधान में श्री काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें मैक्स अस्पताल के विशेषज्ञ डॉक्टरों के द्वारा मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर नि:शुल्क परामर्श दिया गया ।

स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ विधायक गंगोत्री सुरेश चौहान , श्री काशी विश्वनाथ मन्दिर के महन्त जयेन्द्र पुरी द्वारा देहरादून से आये डाॅक्टर पुष्पेन्द्र कुमार (Gastro) , डाक्टर प्रभाकर शर्मा (Physician), डॉक्टर दीपांश जोशी (Neuro) , गौथन राज (Cardio) तथा मैनेजर रजत शर्मा को अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित कर किया गया। स्वास्थ्य शिविर में 107 मरीजों का परीक्षण /जांच की गई। शिविर में मरीजों की बी०पी०, शुगर तथा डॉक्टरों के परामर्शानुसार ई.सी. ‌‌जी. आदि की नि:शुल्क जांच की गयी। अभी तक श्री काशी विश्वनाथ सेवा मण्डल उत्तरकाशी की जनता के सेवार्थ मैक्स, सिनर्जी तथा कैलाश अस्पताल के साथ मिलकर 08 स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन कर चुकी है। 

स्वास्थ्य शिविर में काशी विश्वनाथ सेवा मण्डल के सुरेन्द्र सिंह गंगाड़ी, कार्यक्रम समन्वयक मनोज भण्डारी, गौरव रावत, दुर्गेश नौटियाल, अंकुल, सौरभ बिष्ट, सिद्धेश व्यास आदि ने शिविर को सफल बनाने में सक्रिय योगदान प्रदान किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *