एक्सेंचर के सहयोग से EDII ने कराया 26 दिवसीय विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम
देहरादून। महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए उद्यमिता विकास संस्थान (EDII) ने एक्सेंचर कंपनी के वित्तीय सहयोग से देहरादून के करबारी ग्रांट क्षेत्र में 26 दिवसीय माइक्रो स्किलप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट प्रोग्राम (MSDP) का सफल आयोजन किया। कार्यक्रम में 55 महिलाओं को उद्यमिता से जुड़ा व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
समापन समारोह में आईडीबीआई बैंक की मैनेजर सुश्री गायत्री ने कहा कि यह प्रशिक्षण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की मजबूत नींव है। वहीं ग्राम प्रधान श्रीमती आरती नैनवाल ने ऐसे कार्यक्रमों को ग्रामीण महिलाओं के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने वाला बताया।
प्रशिक्षण के दौरान महिलाओं को स्वरोज़गार, लघु उद्योग, वित्तीय साक्षरता, मार्केटिंग, सरकारी योजनाओं और व्यवसाय प्रबंधन से जुड़ी जानकारी दी गई। EDII की समन्वयक अनीता त्रिवेदी ने बताया कि प्रशिक्षण का उद्देश्य महिलाओं को रोजगार मांगने वाला नहीं, बल्कि रोजगार देने वाला बनाना है।
समापन अवसर पर प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए और भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने का संकल्प लिया गया।