देहरादून में 36वें सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ
एसएसपी दून अजय सिंह ने दिखाई हरी झंडी, निकाली गई जागरूकता रैली
मोनाल एक्सप्रेस, देहरादून | 16 जनवरी 2026
जनपद देहरादून में आज 36वें सड़क सुरक्षा माह–2026 का विधिवत शुभारंभ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा पुलिस लाइन में किया गया। इस अवसर पर “सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा” थीम के तहत आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
युवाओं पर विशेष फोकस, जीवन रक्षा का संदेश
एसएसपी देहरादून ने अपने संबोधन में कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में अधिकांश मौतें मानवीय लापरवाही के कारण होती हैं। हेलमेट न पहनना, तेज रफ्तार, शराब पीकर वाहन चलाना और गलत ओवरटेक जैसी गलतियां युवाओं के लिए सबसे बड़ा खतरा बन रही हैं। उन्होंने बताया कि वर्ष 2025 में देशभर में हेलमेट न पहनने के कारण लगभग 29 हजार लोगों की मौत हुई, जिनमें 66 प्रतिशत युवा थे।
दून पुलिस की सख्ती का दिखा असर
एसएसपी ने बताया कि वर्ष 2025 में यातायात नियमों के उल्लंघन पर 2 लाख से अधिक चालान किए गए, जो वर्ष 2024 की तुलना में लगभग 50 प्रतिशत अधिक हैं। पुलिस की सख्त कार्रवाई का सकारात्मक परिणाम यह रहा कि वर्ष 2025 में सड़क दुर्घटनाओं में मौतों में 29 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई।
जागरूकता रैली ने दिया नियमों के पालन का संदेश
पुलिस लाइन से निकली जागरूकता रैली नेगी तिराहा, दामिनी चौक होते हुए वापस पुलिस लाइन पहुंचकर संपन्न हुई। रैली में पुलिस अधिकारियों, जवानों और एनसीसी कैडेट्स ने पोस्टर-बैनर के माध्यम से लोगों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया।
16 जनवरी से 14 फरवरी तक चलेंगे विशेष कार्यक्रम
सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत देहरादून पुलिस द्वारा स्कूलों और कॉलेजों में कार्यशालाएं, ऑनलाइन प्रतियोगिताएं, विशेष चेकिंग अभियान, नेत्र परीक्षण, गुड समेरिटन व हिट एंड रन संबंधी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
सड़क सुरक्षा माह का संदेश
एक छोटी सी सावधानी, एक अनमोल जीवन बचा सकती है।
