देहरादून : पेपर लीक प्रकरण(जेई और एई भर्ती परीक्षा) में फरार पूर्व भाजपा नेता संजय धारीवाल और गिरोह के सरगना संजीव चतुर्वेदी के भांजे अनुराग पांडेय की गिरफ्तारी पर पुलिस ने 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया है। एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह के मुताबिक, मोहम्मदपुर जट मंगलौर का रहने वाला संजय धारीवाल अगर जल्द गिरफ्तार नहीं होता है तो उसकी संपत्ति कुर्की की कार्रवाई शूरू कर दी जाएगी। निलंबित अनुभाग अधिकारी संजीव चतुर्वेदी के भांजे अनुराग पांडेय निवासी बलिया उत्त प्रदेश की गिरफ्तारी के लिए एक टीम को उसके गांव बलिया भेजी गई है।