देहरादून। शिक्षक दिवस के अवसर पर शुक्रवार को राजभवन में ‘‘शैलेश मटियानी राज्य शैक्षिक पुरस्कार’’ सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। इस अवसर पर राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि), मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने वर्ष 2024 के लिए चयनित 16 शिक्षक-शिक्षिकाओं को सम्मानित किया।
राज्यपाल ने कहा कि यह पुरस्कार पूरे शिक्षक समाज की मेहनत और तपस्या का प्रतीक है। शिक्षक केवल ज्ञान देने वाले नहीं, बल्कि चरित्र, नैतिकता और जीवन मूल्यों के निर्माता होते हैं। शिक्षा का उद्देश्य केवल रोजगार तक सीमित न होकर जिम्मेदार व संस्कारवान नागरिक बनाना होना चाहिए।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि शैलेश मटियानी ने अपनी रचनाओं में उत्तराखण्ड के पहाड़ और ग्रामीण जीवन के संघर्षों को शब्दों में पिरोया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में प्रदेश में शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं। उत्तराखण्ड राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 लागू करने वाला पहला राज्य है।
कार्यक्रम में सचिव विद्यालयी शिक्षा रविनाथ रामन, अपर सचिव रंजना राजगुरु, स्व. शैलेश मटियानी के सुपुत्र राकेश मटियानी व श्रीमती गीता मटियानी, शिक्षा विभाग के अधिकारी और पुरस्कार प्राप्त करने वाले शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहे।
🟦 शैलेश मटियानी राज्य शैक्षिक पुरस्कार 2024 के विजेता
प्राथमिक शिक्षा
डॉ. यदुनन्दन प्रसाद गोंड, ज०शि०, लालबाग, पौड़ी
श्रीमती रमा शाह, ज०शि०, मयाली, चमोली
श्री मुरारी लाल राणा, ज०शि०, बड़गी, उत्तरकाशी
श्री घाट सिंह, ज०शि०, झबरेड़ा, हरिद्वार
श्रीमती रजनी ममगाई, ज०शि०, मुण्डी-की-रीठा, टिहरी गढ़वाल
श्रीमती मीनू बड़ोला, ज०शि०, पौड़ी, जखोली, रुद्रप्रयाग
श्री नरेश चन्द, ज०शि०, पारसा, चम्पावत
श्री दीवान सिंह कत्यारा, ज०शि०, डुडियारी, पिथौरागढ़
डॉ. भावना खाती, ज०शि०, गाड़ा, अल्मोड़ा
माध्यमिक शिक्षा
श्री पुकर सिंह नेगी, प्रधानाचार्य, प०वि० सुरखेत, पौड़ी गढ़वाल
श्रीमती गीता लता जोशी, प्रवक्ता, रा०इ०का० बड़कोट, उत्तरकाशी
डॉ. सुनीता भट्ट, प्राचार्य, रा०इ०का० देहरादून
श्री प्रकाश चन्द उपाध्याय, ज०शि०, रा०इ०का० बापू, चम्पावत
श्री दीपक चन्द्र बिष्ट, प्रवक्ता, रा०इ०का० शेर, अल्मोड़ा
प्रशिक्षण संस्थान
श्री राजेश कुमार पाठक, प्रवक्ता, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, डीडीहाट (पिथौरागढ़)
संस्कृत शिक्षा
डॉ. बलवंत प्रसाद चमोली, प्रवक्ता, त्रिवेणी संस्कृत उत्तर माध्यमिक विद्यालय, हरिद्वार