देहरादून: आपको अगर समाज कल्याण विभाग से किसी भी प्रकार की पेंशन मिलती है तो ये खबर आपके काम की है। आपको अगर पेंशन का नवीनीकरण करना है तो अब आफलाइन दस्तावेज स्वीकार नहीं किए जाएंगे। इसके लिए आपको ऑनलाइन ही आवेदन करना होगा।
समाज कल्याण अधिकारी गोरधन सिंह ने बताया एक अप्रैल से आनलाइन पेंशन के लिए सामाजिक सुरक्षा राज्य पोर्टल शुरू किया गया है। प्रक्रिया को समझने के लिए लाभार्थियों को मई तक की राहत दी गई थी। इस बीच आफलाइन दस्तावेज भी लिए गए। लेकिन अब पूरी तरह से आफलाइन व्यवस्था को समाप्त कर दिया गया है। पोर्टल पर पेंशन के लिए आवेदन करने के विकल्प दिए गए हैं। इसके अलावा दस्तावेजों की पूरी जानकारी उपलब्ध कराई गई है। देहरादून जिले में विभिन्न योजनाओं के करीब 80 हजार पेंशनधारक हैं।