देहरादून: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की पुस्तक पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि जो लोग उत्तराखंड राज्य निर्माण के विरोधी रहे हों और उत्तराखंड को लूटने का लाइसेंस देते कैमरे में कैद हुए हों, उनका उत्तराखंडियत पर किताब लिखना हास्यास्पद है। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि हरदा की किताब खुद कांग्रेस पार्टी की अंतर्द्वंद्व को बढ़ाने वाली और असलियत को सामने लाने वाली साबित होगी।
भट्ट ने कुछ कांग्रेस नेताओं द्वारा दिवंगत कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास की मृत्यु को लेकर आरोप लगाने को घटिया राजनीति करार दिया है । उन्होंने कहा कि राम दास के परिजन समेत सभी जानते हैं कि तत्काल परिस्थितियों में जो भी सर्वश्रेष्ठ इलाज संभव था, वह उपलब्ध कराया गया। ऐसे में इलाज में त्रुटि की बात करना बेहद गैरजिम्मेदाराना बयान है।