देहरादून : सीओ एसटीएफ कुमाऊँ सुमित पांडे एवं प्रभारी निरीक्षक एसटीएफ एमपी सिंह के नेतृत्व में एसटीएफ की ए.एन.टी.एफ टीम(एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स) ने कोतवाली रुद्रपुर पुलिस के साथ संयुक्त ऑपरेशन में बीती बुधवार शाम रुद्रपुर थाना क्षेत्र में रामपुर रोड झा इंटर कॉलेज के पास से एक अंतरराज्यीय ड्रग्स डीलर को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से करीब 70 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गई। आरोपी का नाप जीशान अहमद ग्राम निवासी जूठीयां, थाना शहज़ाद नगर, जनपद रामपुर, उत्तर प्रदेश( उम्र 28 वर्ष) है।पूछताछ में उसने बताया कि वह रामपुर , बरेली से स्मैक लाकर काशीपुर, रुद्रपुर, किच्छा, हल्द्वानी, पिथौरागढ़ क्षेत्रों को सप्लाई करता हैं। इससे पूर्व वह उत्तराखंड में करीब 20 बार ड्रग्स की सप्लाई कर चुका है। बरामद स्मैक की अंतरराष्ट्रीय कीमत करीब ₹7लाख रुपए है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एस. टी. एफ, उत्तराखंड द्वारा अपने ऑफिस नंबर जारी करते हुए जनता से अपील की है कि नशे से दूर रहे। किसी भी प्रकार के लालच में आकर नशा तस्करी न करें। नशा तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्यवाही हेतु तत्काल निकटतम पुलिस स्टेशन या एस. टी. एफ उत्तराखंड से संपर्क करें।
एसटीएफ से संपर्क हेतु: 0135 – 2656202, 9412029536