देहरादून:उत्तराखंड के टिहरी जिले में गुरुवार सुबह सुबह 8 बजकर 59 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। 2. 6 रिएक्टर स्केल मापे गए इस भूकंप का केंद्र टिहरी जिले के भिलंगना ब्लॉक के पिंस्वाड़ गांव के जंगल में बताया जा रहा है। जिले में कहीं कोई नुकसान की सूचना नहीं है। वहीं, गुरुवार सुबह 9:52 बजे के करीब चमोली और रद्रप्रयाग जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिसके बाद लोग अपने घरों और दुकानों से बाहर आ गए। 3.3 रिक्टर स्केल बताई जा रही है भूकंप की तीव्रता। किसी भी तरह के जानमाल की सूचना नहीं है।