मुख्यमंत्री के स्पष्ट निर्देश, निर्दोष को न मिले सजा, पक्षपातपूर्ण कार्यवाही नहीं होगी बर्दाश्त

देहरादून:ऋषिकेश के विवादित घटनाक्रम का मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने संज्ञान लिया है। संपूर्ण घटनाक्रम की निष्पक्ष जांच के लिए मुख्यमंत्री ने पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार को निर्देश हैं। बुधवार को दिल्ली से देहरादून लौटने पर कैबिनेट मंत्री को तलब किया है। मुख्यमंत्री के स्पष्ट निर्देश, निर्दोष को न मिले सजा, भेदभाव एवं पक्षपातपूर्ण कार्यवाही किसी भी सूरत में नहीं होगी बर्दाश्त।
वहीं, कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के सुरक्षाकर्मी गौरव राणा ने कोतवाली ऋषिकेश में दो युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल और स्थानीय युवक सुरेंद्र नेगी और उसके साथी धर्मवीर के बीच हुए विवाद के बाद मंगलवार की देर रात मंत्री के पुलिस सुरक्षाकर्मी गौरव राणा में कोतवाली ऋषिकेश में रिपोर्ट दर्ज कराई है। सुरक्षाकर्मी गौरव राणा ने कहा कि मंगलवार को श्री भरत मंदिर इंटर कालेज से वह कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के साथ उनके गंगा विहार स्थित आवास की ओर जा रहे थे। उनका वाहन जाम के कारण रुक गया। तभी पीछे से आते हुए एक बाइक सवार सुरेंद्र नेगी निवासी शिवाजीनगर और उसके साथी धर्मवीर निवासी शिवाजी नगर ऋषिकेश मंत्री की सरकारी गाड़ी के बगल में बाइक लगाकर खिड़की पर हाथ मारते हुए गाड़ी का शीशा तोड़ने का प्रयास किया। मंत्री ने शीशा नीचे कर के बात करनी चाहिए और कारण पूछा तो यह गाली गलौज करने लगा। उसने मंत्री की ओर हाथ बढ़ाया और उनकी जेब में रखें 1150 रुपये छीनते हुए उनके साथ मारपीट की।
सुरक्षाकर्मी गौरव राणा ने गाड़ी से नीचे उतरते हुए सुरेंद्र नेगी को रोकने की कोशिश की। गौरव राणा के मुताबिक आरोपी ने सरकारी वर्दी को फाड़ा और मारपीट शुरू कर दी। उसने सरकारी पिस्टल छीनने की कोशिश की। मंत्री को मारने की नियत से पत्थर से हमला किया। दोनों व्यक्ति गाली गलौज और जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। पुलिस उपाधीक्षक ऋषिकेश संदीप नेगी ने बताया कि आरोपित दोनों युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी सुरेंद्र सिंह नेगी और धर्मवीर को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *