देहरादून :यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर डाबरकोट के पास यात्रियों की बस पहाड़ी से टकरा गई और अनियंत्रित होकर फिर बस का टायर सड़क से बाहर निकल गया। गनीमत रही कि बस खाई में नहीं गिरी। बस में राजस्थान के 28 यात्री सवार थे,जो बाल बाल बच गए। इसके बाद जेसीबी की सहायता से बस को सड़क तक निकाला गया है। यह बस बड़कोट से जानकीचट्टी जारी थी। बस का शीशा टूटा है।