देहरादून : इंटरनेशनल इंग्लिश लैंग्वेज टेस्टिंग सिस्टम (आईईएलटीएस) परीक्षा में ओएमआर शीट में छेड़छाड़ कर अभ्यर्थियों को पास कराने वाले पंजाब के गिरोह का उत्तराखंड पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने पर्दाफाश करते हुए कुरियर कंपनी के कर्मचारी सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह ब्लू डार्ट कुरियर कंपनी के ट्रक चालक को रकम देकर रास्ते में ट्रक खड़ा कर ओएमआर शीट से करते थे छेड़छाड़। वर्ष 2021 से कई बार कर चुके परीक्षा में गड़बड़ी। बीते 25 फरवरी को देहरादून में हुई परीक्षा में 15 ओएमआर शीट में की छेड़छाड़। प्रत्येक अभ्यर्थी से 2-3 लाख रुपये लेते थे आरोपित। देहरादून से ओएमआर शीट का कुरियर गुरुग्राम जाते वक्त दिया घटना को अंजाम। गिरोह का सदस्य कैलाश नगर रोड लुधियाना पंजाब निवासी साहिल कुमार, ब्लू डार्ट कंपनी का कर्मचारी पूर्णिया बिहार निवासी शब्बीर खान और ट्रक चालक हरदोई उत्तर प्रदेश निवासी जितेंद्र एसटीएफ की गिरफ्त में हैं।