देहरादून: एक कार चालक ने चंडीगढ़ की एक युवती को शिमला बाईपास चौक पर आईएसबीटी तक छोड़ने को लिफ्ट दी, लेकिन आईएसबीटी पर उसने कार रोकने के बजाए भगा दी। उसने कार के शीशे बंद कर दिए और दरवाजे लॉक कर दिए। इसके बाद वह युवती को लेकर आशारोडी के जंगल ले गया, जहां उसने युवती के साथ दुष्कर्म किया और फिर उसका पर्स वा मोबाइल लूट कर कार लेकर फरार हो गया। यह मामला बीती 30 अप्रैल की रात को हुआ। युवती अपने दोस्त का बर्थडे मनाने दून आई थी और रात को वापस चंडीगढ़ लौट रही थी। रातभर वह जंगल में रही और सुबह देहरादून अपने दोस्त के पास पहुंची और पुलिस से शिकायत की। थाना क्लेमेनटाउन पुलिस और एसओजी की टीम ने आरोपी मनीष कुमार को उसके गांव खुशहालीपुर बिहारीगढ़ सहारनपुर से गिरफ्तार कर लिया। उससे युवती का बैग भी बरामद किया गया है। आरोपी मनीष कुमार टैक्सी चालक है और देहरादून से सहारनपुर रूट पर किसी की टैक्सी चलाता है।