देहरादून:चारधामों में हो रहे हिमपात और मौसम विभाग के अलर्ट के मद्देनजर उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद ने केदारनाथ धाम की यात्रा के लिए आनलाइन और भौतिक पंजीकरण पर छह मई तक रोक लगा दी गई है। वर्तमान में ऋषिकेश स्थित यात्री पंजीकरण केंद्र में बदरीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के ही पंजीकरण किए जा रहे हैं।
उत्तराखंड में मैदान से लेकर पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश हो रही है। जबकि उच्च हिमालय क्षेत्र सहित चारधाम में कुछ दिनों से बर्फबारी हो रही है। चार धाम यात्रा प्रशासन संगठन की ओर से पहले 30 मई तक केदारनाथ धाम के पंजीकरण पर रोक लगाई गई थी। मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए यह रोक तीन मई तक बढ़ा दी गई थी। पर्वतीय क्षेत्र में मौसम अभी अनुकूल नहीं है। जिसको देखते हुए केदारनाथ धाम के पंजीकरण पर रोको को आगे बढ़ा दिया गया है। पर्यटन विकास परिषद के संयुक्त निदेशक वाईके गंगवार ने बताया कि केदारनाथ धाम के आनलाइन और भौतिक पंजीकरण पर छह मई तक रोक लगाई गई है। पर्यटन विभाग की वेबसाइट टूरिस्ट केयर पर भी इस बात का अपडेट उपलब्ध करा दिया गया है। अन्य धामों के लिए पंजीकरण जारी है।