देहरादून : उत्तराखंड के चमोली जनपद स्थित गैरसैंण ब्लॉक के कुनिगाड गांव के रुचिन सिंह रावत राजौरी सेक्टर में आतंकवादियों से लोहा लेते हुए शहीद हो गए। वह भारतीय सेना में जम्मू कश्मीर की उधमपुर यूनिट में तैनात थे। वह अपने पीछे बुजुर्ग माता-पिता के अलावा पत्नी व चार वर्षीय बच्चे को छोड़ गए हैं।
जानकारी के अनुसार, सेना और सीआरपीएफ की एक संयुक्त टीम ने जम्मू के राजोरी की कोटरंका सब डिवीजन के केसरी हिल इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी पर विशेष तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान जैसे ही संयुक्त टीमें संदिग्ध स्थान पर पहुंचीं, घात लगाकर छिपे हुए आतंकवादियों ने जवानों पर गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में मुठभेड़ शुरू हो गई। इस दौरान देश के पांच जवान शहीद हो गए। जिनमें उत्तराखंड का रुचिन भी शामिल है।